अजय धारा पत्रिका का 41वां अंक

राजभाषा विभाग चिरेका/चित्तरंजन द्वारा जनवरी, 2024 से दिसंबर, 2024 तक किए गए क्रियाकलाप
जनवरी, 2024
-
हिंदी शिक्षण योजना के अधीन राजभाषा/चिरेका के तत्वावधान में तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र/चितरंजन में दिनांक 08.01.2024 को हिंदी टंकण परीक्षा संपन्न हुई। 14 कार्मिकों को हिंदी टंकण का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें से 13 कार्मिकों ने हिंदी टंकण की परीक्षा दी।
फरवरी, 2024
-
दिनांक 22.02.2024 को इस्पात फाउण्ड्री कार्यालय के कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु काउंसलिंग की गई और हिंदी में टिप्पणी लिखने में होने वाली कठिनाइयों को दूर करने हेतु कर्मचारियों को टेबल ट्रेनिंग दी गई।
मार्च, 2024
-
मार्च, 2024 के दौरान दूरसंचार विभाग चिरेका की टेलीफोन डायरेक्टरी का अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद किया गया।
-
रेलवे बोर्ड द्वारा चिरेका/चितरंजन को वर्ष 2022 के दौरान हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए द्वितीय पुरस्कार के रूप में रेल मंत्री राजभाषा ट्रॉफी दिनांक 22.03.2024 को प्रदान की गई।

अप्रैल, 2024
-
माह के दौरान दिनांक 02.04.2024 को महाप्रबंधक/चिरेका की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति (राकास) की 155वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चिरेका प्रशासन में दैनिक कार्यालयी कार्य में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई तथा पिछली बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गई।
-
अक्टूबर-दिसम्बर, 2023 की तिमाही में हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले पाँच कर्मचारियों को राकास की 155वीं बैठक में पुरस्कृत किया गया।

-
चिरेका राकास की उक्त बैठक में महादेवी वर्मा जी की जयंती भी मनाई गई। जिसमें राजभाषा विभाग की ओर से महादेवी वर्मा जी की जीवनी पर एक पावर प्वाइंट प्रस्तुति दिखाई गई और साथ ही बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने महादेवी वर्मा जी की कविताओं का पाठ किया।

-
हिंदी में कार्य करने को बढ़ावा देने हेतु हिंदी संयोजकों के लिए 30 अप्रैल 2024 को एकदिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मई, 2024
-
दिनांक 21.05.2024 को कार्मिक विभाग के कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु काउंसिलिंग की गई और हिंदी में टिप्पणी लिखने में होने वाली कठिनाईयों को दूर करने हेतु कर्मचारियों को टेबुल ट्रेनिंग दी गई।
-
दिनांक 27.05.2024 को चिकित्सा विभाग स्थित संत कबीर दास हिंदी पुस्तकालय का निरीक्षण किया
गया और साथ ही चिकित्सा कार्यालय में किए जा रहे हिंदी विषयक कार्यों का निरीक्षण भी किया गया। इस विभाग के कर्मचारियों को हिंदी में सुचारू रूप से कार्य निष्पादन करने के लिए डेस्क प्रशिक्षण दिया गया।
जून,2024
-
दिनांक 21.06.2024 को चिरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एक हिंदी कार्यशाला तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित की गई। इस कार्यशाला में कंप्यूटरों पर "ई-ऑफिस में हिंदी में कैसे कार्य करें" विषय से अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत कराया गया।
-
माह के दौरान दिनांक 26.06.2024 को महाप्रबंधक/चिरेका की अध्यक्षता में चिरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति (राकास) की 156वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चिरेका प्रशासन में दैनिक कार्यालयी कार्य में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई तथा पिछली बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गई।
-
बैठक के प्रारम्भ होने के उपरांत संत कबीर दास जी की जयंती मनाई गई एवं इस अवसर पर राजभाषा विभाग की ओर से उनके जीवन-वृत्त से संबंधित कुछ झलकियाँ एक पावर-प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से दिखाई गईं।
-
जनवरी-मार्च, 2024 की तिमाही में हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले पाँच कर्मचारियों को राकास की 156वीं बैठक में पुरस्कृत किया गया।
-
चिरेका की गृह पत्रिका "अजय धारा" के 42वें अंक का विमोचन महाप्रबंधक/चिरेका द्वारा किया गया ।
जुलाई, 2024
-
चिरेका/चित्तरंजन में क्षेत्रीय स्तर पर हिंदी और हिंदीतर भाषी कर्मचारियों के लिए दिनांक 16.07.2024 को हिंदी वाक् प्रतियोगिता, दिनांक 18.07.2024 को हिंदी टिप्पण एवं प्रारुप लेखन प्रतियोगिता एवं दिनांक 23.07.2024 को हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन महाप्रबंधक कार्यालय के महाकवि तुलसीदास सामान्य पिस्तकालय में किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले रेलकर्मी अखिल रेल स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में चिरेका का प्रतिनिधित्व करेंगे।
-
चिरेका में दिनांक 18.07.2024 को तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र में हिंदी नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ‘आंतरिक संस्था’ द्वारा “संत्रास” नाटक का मंचन किया गया। यह नाटक अखिल रेल स्तर पर आयोजित की जाने वाली नाटक प्रतियोगिता में चिरेका का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अगस्त, 2024
-
राजभाषा के प्रयोग-प्रसार को बढ़ाने के लिए एवं कर्मचारियों के हिंदी ज्ञानवर्द्धन हेतु चिरेका में तीन स्थानों पर प्रतिदिन हिंदी-अँग्रजी के पाँच शब्दों को डिस्पले द्वारा लिखे जाने की शुरूआत की गई। इन बोर्डों में से एक महाप्रबंधक कार्यालय के प्रवेश द्वार पर स्क्रॉलिंग द्वारा की गई है और दूसरा बोर्ड कारखाना कार्यालय एवं तीसरा बोर्ड कंप्यूटर भवन के ईडीपी सेंटर पर लगाया गया है।
-
दिनांक 21.08.2024 को कारखाना कार्यालय के अनुभागों के कर्मचारियो को हिंदी में काम करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु काउंसिलिंग की गई और हिंदी में टिप्पणी लिखने में होने वाली कठिनाईयों को दीर करने हेतु कर्मचारियों को टेबुल ट्रेनिंग दी गई।
सितम्बर, 2024
-
चिरेका चित्तरंजन में दिनांक 05.09.2024 से 23.09.2024 तक राजभाषा पखवाड़ा, 2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निम्नलिखित कार्यक्रम अयोजित किए गए।
-
दिनांक 05.09.2024 को महाप्रबंधक/चिरेका ने दीप प्रज्जवलित करके राजभाषा पखवाड़ा, 2024 का शुभारंभ किया गया। जिसमें अधिकारियों के लिए स्वरचित हिंदी कविता-पाठ का आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ प्रथम सत्र में कर्मचारियों के लिए हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता एवं द्वितीय सत्र में हिंदी टंकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
-
दिनांक 06.09.2024 को अहिंदी भाषी कर्मचारियों के लिए हिंदी श्रुत लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
-
दिनांक 09.09.2024 को कर्मचारियों के लिए स्वरचित हिंदी कविता-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
-
दिनांक 10.09.2024 को कर्मचारियों के लिए हिंदी क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
-
दिनांक 11.09.2024 को महाप्रबंधक/चिरेका की अध्यक्षता में चिरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति (राकास) की 157वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चिरेका प्रशासन में दैनिक कार्यालयी कार्य में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई तथा पिछली बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गई।
-
दिनांक 11.09.2024 को राकास की 157वीं बैठक प्रारंभ होने के उपरांत दुष्यंत कुमार जी की जयंती मनाई गई एवं इस अवसर पर राजभाषा विभाग की ओर से उनके जीवन-वृत्त से संबंधित कुछ झलकियाँ एक पावर-प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से दिखाई गई।
-
अप्रैल-जून, 2024 की तिमाही में हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले पाँच कर्मचारियों को राकास की 157वीं बैठक में पुरस्कृत केया गया।
-
राजभाषा पखवाड़ा, 2024 के समापन समारोह के अवसर पर दिनांक 23.09.2024 को चिरेका/चित्तरंजन स्थित तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र के बधवार हॉल में नुक्कड़ नाटक एवं स्थानीय कवि सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया।
अक्टुबर, 2024
-
कारखाना कार्यालय के कार्मिक विभाग के कर्मचारियों को हिंदी में पत्राचार, टिप्पणी लिखने में होने वाली कठिनाइयों को दूर करने हेतु डेस्क प्रशिक्षण दिया गया।
नवम्बर, 2024
-
दिनांक 28.11.2024 को कारखाना कार्यालय के कार्मिक विभाग के कर्मचारियों को हिंदी में पत्राचार, टिप्पणी लिखने में होने वाली कठिनाइयों को दूर करने हेतु डेस्क प्रशिक्षण दिया गया।