रिकॉर्ड 73 कार्य दिवसों में वित्त वर्ष 2022-23 के 100वें विद्युत इंजन को चिरेका से रवाना किया गया
चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (चिरेका) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के रिकॉर्ड 73 कार्य दिवसों में 100वां विद्युत इंजन बनाया है, जो किसी भी वित्तीय वर्ष में कार्य दिवसों के मामले में सबसे तेज है। श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक, सीएलडब्ल्यू ने आज 29 जून, 2022 को शॉप फ्लोर के अंदर शॉप -19 के टेस्ट शेड से 100वें लोकोमोटिव को झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त समारोह के दौरान वरिष्ठ अधिकारी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी भी उपस्थित थे।