
परिचय
राजभाषा विभाग का नेतृत्व मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर द्वारा किया जाता है। उन्हें राजभाषा अधिकारी द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। ।
भारत सरकार के राजभाषा विषयक नीतियों के अनुपालन के क्रम में चिरेका/चित्तरंजन में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार को निर्बाध गति से क्रियान्वित करवाना । राजभाषा विभाग के मुख्य कार्यों को तीन प्रमुख रूपों में बांटा गया है अनुवाद, प्रशिक्षण तथा कार्यान्वयन।
इस प्रकार चिरेका/चित्तरंजन अपने रेल परिसर में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए आश्वस्त है और अपने संकल्प के प्रति जागरूक तथा अग्रसर है।
राजभाषा विभाग के संगठन चार्ट
