कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी
रेलवे बोर्ड के पत्र सं. 2015/EnHM/06/06 दिनांक 03-02-2016 ने सीएसआर फंड के माध्यम से पर्यावरणीय स्थिरता, स्वच्छता और रेलवे स्टेशनों पर कुछ यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्यों में कॉर्पोरेट की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत दिशानिर्देश जारी किए हैं।
चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका ) भारतीय रेलवे की एक प्रमुख लोकोमोटिव उत्पादन इकाई है। चिरेका टाउनशिप में अत्याधुनिक 3 फेज लोकोमोटिव के उत्पादन के लिए सुविधाओं से सुसज्जित कार्यशाला, स्टील फाउंड्री, सहित विभिन्न संबद्ध कार्यालयों जिनमे प्रशासनिक कार्यालय और निर्माण कार्यालय शामिल हैं, आवासीय कॉलोनियों, बाजारों, बैंकों आदि स्थित है। 18.34 वर्ग किलोमीटर में स्थित चिरेका टाउनशिप में 270.363 हेक्टेयर का हरित क्षेत्र है।
चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में एक पर्याप्त अवसर है जिसमें कॉर्पोरेट सीएसआर फंडिंग के माध्यम से पर्यावरण स्थिरता, स्वच्छता आदि से संबंधित कार्यों में भाग ले सकते हैं।
इच्छुक कॉर्पोरेट उप महाप्रबंधक, चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना, चित्तरंजन से टेलीफोन नंबर 9163340004, ईमेल: dgm@clw.railnet.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।