Some Activities done by the Department of Official Language (Rajbhasha)
March -2022
During the month March’2022, 135th meeting of Official Language Implementation Committee (OLIC) was organized under the chairmanship of General Manager/CLW on 15.03.2022. In this meeting, various aspects related to the use of official language in daily official work in CLW administration was discussed and the minutes of the previous meeting were reviewed. At the beginning of the said meeting, the General Manager presented cash prizes and certificates to five employees who have done commendable work in Hindi during the last quarter
January-2022
Shri Satish Kumar Kashyap, General Manager, CLW, received the third prize of City Official Language Implementation Committee / Burnpur, Asansol, received by CLW for the special and commendable activities related to the official language, from Shri Chandranand Pathak, Hindi Officer, SAIL Burnpur.
December'2021
Under the chairmanship of General Manager/CLW, the 146th meeting of the Official Language Implementation Committee (OLIC) was held on 23.12.2021 at 15.30 in the administration building. Following the social distancing due to Corona epidemic, only the Principal Heads of Departments participated in the meeting apart from the General Manager. Remaining officers participated in the meeting through video conferencing. Rajbhasha Adhikari Dr. Madhusudan Dutt welcomed the chairman and members of the committee and started the proceedings. At the beginning of the said meeting, the General Manager presented cash prizes and certificates to five employees who have done commendable work in Hindi during the last quarter
नवम्बर-2021
“रेल मंत्री राजभाषा शील्ड प्रथम पुरस्कार” के रूप से सम्मानित किया गया ।
सितंबर-अक्टूबर-2021
-
मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक तथा राजभाषा अधिकारी द्वारा चिरेका के ईएलएएयू/डानकुनी एवं भंडार/डानकुनी कार्यालय के विभिन्न अऩुभागों में दिनांक 29.10.2021 को राजभाषा विषयक निरीक्षण किया गया।
-
क्षेत्रीय स्तर पर दिनांक 29.09.2021 को हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता, दिनांक 01.10.2021 को हिन्दी वाक् प्रतियोगिता तथा दिनांक 04.10.2021 को हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कर्मचारी का नाम अखिल रेल स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा गया है।
सितंबर-2021
महाप्रबंधक/चिरेका की अध्यक्षता में चिरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 145वीं बैठक दिनांक 14.09.2021 को 12.00 बजे प्रशासन भवन सभाकक्ष में आयोजित की गई। कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक में महाप्रबंधक महोदय के अलावा केवल प्रधान विभागाध्यक्षों ने ही भाग लिया। शेष अधिकारियों ने विडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया। राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त ने समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का स्वागत किया और कार्यवाही प्रारंभ की।
सर्वप्रथम महाप्रबंधक ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्वलित कर राजभाषा पखवाड़ा 2021 का शुभारंभ किया।
अप्रैल-जून, 2021 की तिमाही में हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले पांच(5) कर्मचारियों को राकास की 145वीं बैठक में पुरस्कृत किया गया।
-
चिरेका/चित्तरंजन में दिनांक 14.09.2021 से 28.09.2021 तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया गया।कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस अवसर पर निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए गए :-
1. दिनांक 14.09.2021 को अधिकारियों के लिए हिंदी क्विज प्रतियोगिता महाप्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई।
2. दिनांक 16.09.2021 को कर्मचारियों/अधिकारियों (जे.ए.ग्रेड तक) के लिए हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन महाप्रबंधक कार्यालय के महाकवि तुलसीदास हिंदी पुस्तकालय में किया गया।
3. दिनांक 20.09.2021 को कर्मचारियों/अधिकारियों (जे.ए.ग्रेड तक) के लिए स्वरचित हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन महाप्रबंधक कार्यालय के महाकवि तुलसीदास हिंदी पुस्तकालय में किया गया।
4. दिनांक 22.09.2021 को हिंदीतर अधिकारियों/ कर्मचारियों के लिए श्रुत लेखन प्रतियोगिता का आयोजन डानकुनी कार्यालय, डानकुनी एवं चिरेका में महाकवि तुलसीदास हिंदी पुस्तकालय में किया गया।
5. दिनांक 24.09.2021 को कर्मचारियों के लिए हिंदी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन महाप्रबंधक कैंटीन में किया गया।
6. राजभाषा पखवाड़ा 2021 का समापन समारोह दिनांक 28.10.2021 को किया गया। इस अवसर पर राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन चिरेका अधिकारी क्लव में किया गया।
जून-2021
महाप्रबंधक/चिरेका की अध्यक्षता में चिरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 144वीं बैठक दिनांक 30.06.2021 को 1.30 बजे प्रशासन भवन सभाकक्ष में आयोजित की गई। कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक में महाप्रबंधक महोदय के अलावा केवल प्रधान विभागाध्यक्षों ने ही भाग लिया। शेष अधिकारियों ने विडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया। राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त ने समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का स्वागत किया और कार्यवाही प्रारंभ की।उक्त बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक महोदय ने पिछली तिमाही के दौरान हिंदी में प्रशंसनीय काम करने वाले पाँच कर्मचारियों को नक़द पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
अप्रैल -2021
-
राजभाषा अधिकारी द्वारा दिनांक 16.04.2021 को भंडार/चिरेका/डानकुनी कार्यालय में हिन्दी के प्रयोग-प्रसार से संबंधित निरीक्षण किया गया। निरीक्षण रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेज दी गई है। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के सुझाव दिए गए हैं।
मार्च -2021
-
राजभाषा अधिकारी द्वारा दिनांक 01.03.2021 को कार्मिक विभाग, महाप्रबंधक कार्यालय में हिन्दी के प्रयोग-प्रसार से संबंधित निरीक्षण किया गया। निरीक्षण रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेज दी गई है।
नवम्बर-2020
-
क्षेत्रीय स्तर पर दिनांक 25.11.2020 को हिन्दी निबंध प्रतियोगिता, दिनांक 02.12.2020 को हिन्दी टिप्पणप्रारूप लेखन प्रतियोगिता तथा दिनांक 08.12.2020 को हिन्दी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कर्मचारी का नाम अखिल रेल स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा गया है।
-
बर्नपुर में गठित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की दिनांक 25.11.2020 को आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 64वीं बैठक में चिरेका की ओर से मुख्य राजभाषा अधिकारी ने वेबिनार के माध्यम से भाग लिया।
सितंबर-2020
-
चिरेका/चित्तरंजन में दिनांक 09.09.2020 से 05.10.2020 तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया गया।कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस अवसर पर निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए गए :-
1. दिनांक 10.09.2020 को अधिकारियों के लिए हिंदी क्विज प्रतियोगिता महाप्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई।
2. दिनांक 14.09.2020 को कर्मचारियों/अधिकारियों (जे.ए.ग्रेड तक) के लिए स्वरचित हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन महाप्रबंधक कार्यालय के महाकवि तुलसीदास हिंदी पुस्तकालय में किया गया।
3. दिनांक 15.09.2020 को कर्मचारियों/अधिकारियों (जे.ए.ग्रेड तक) के लिए हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन महाप्रबंधक कार्यालय के महाकवि तुलसीदास हिंदी पुस्तकालय में किया गया।
4. दिनांक 22.09.2020 को कर्मचारियों के लिए हिंदी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र के बधवार हॉल में किया गया।
5. दिनांक 24.09.2020 को प्रधान विभागाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों के लिए हिन्दी डिक्टेशन प्रतियोगिता का
आयोजन में किया गया।
6.राजभाषा पखवाड़ा 2020-21 का समापन समारोह दिनांक 05.11.2020 को किया गया। इस अवसर पर राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र/चिरेका के बधवार हॉल में किया गया।
महाप्रबंधक/चिरेका की अध्यक्षता में चिरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 141वीं बैठक दिनांक 09.09.2020 को 12.00 बजे प्रशासन भवन सभाकक्ष में आयोजित की गई। कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक में महाप्रबंधक महोदय के अलावा केवल प्रधान विभागाध्यक्षों ने ही भाग लिया। शेष अधिकारियों ने विडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया। राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त ने समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का स्वागत किया और कार्यवाही प्रारंभ की।
सर्वप्रथम महाप्रबंधक ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्वलित कर राजभाषा पखवाड़ा 2020-21 का शुभारंभ किया।
अप्रैल-जून, 2020 की तिमाही में हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले पांच(5) कर्मचारियों को राकास की 141वीं बैठक में पुरस्कृत किया गया।
जून-2020
महाप्रबंधक/चिरेका की अध्यक्षता में चिरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 140वीं बैठक दिनांक 24.06.2020 को 12.00 बजे प्रशासन भवन सभाकक्ष में आयोजित की गई। कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक में महाप्रबंधक महोदय के अलावा केवल प्रधान विभागाध्यक्षों ने ही भाग लिया। शेष अधिकारियों ने विडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया। राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त ने समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का स्वागत किया और कार्यवाही प्रारंभ की।उक्त बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक महोदय ने पिछली तिमाही के दौरान हिंदी में प्रशंसनीय काम करने वाले पाँच कर्मचारियों को नक़द पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया। तत्पश्चात् महाप्रबंधक महोदय के निदेशानुसार महाप्रबंधक कार्यालय में स्थित हिन्दी पुस्तकालय को परिवर्तित कर बनाए गए सामान्य पुस्तकालय का महाप्रबंधक महोदय ने ई-शुभारंभ किया।
मार्च, 2020
माह के दौरान कारखाना कार्यालय में दि.02.03.2020 से 06.03.2020 तक एक पाँच दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। दिनांक 13.03.2020 को महाप्रबंधक/चिरेका की अध्यक्षता में चिरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति (राकास) की 139वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चिरेका प्रशासन के दैनिक कार्यालयी कार्य में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई एवं पिछली बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गई।
दिसम्बर, 2019
माह के दौरान दिनांक 17.12.2019 को महाप्रबंधक/चिरेका की अध्यक्षता में चिरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति (राकास) की 138वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चिरेका प्रशासन के दैनिक कार्यालयी कार्य में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई एवं पिछली बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गई।
महाप्रबंधक/चिरेका द्वारा दिनांक 17.12.2019 को राकास/चिरेका की 138वीं बैठक में राजभाषा विभाग की गृह पत्रिका अजय धारा के 39वें अंक का विमोचन किया गया।
जुलाई-सितम्बर, 2019 की तिमाही में हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले दो कर्मचारियों को राकास की 138वीं बैठक में पुरस्कृत किया गया।
सितम्बर, 2019
माह के दौरान दिनांक 14.09.2019 को महाप्रबंधक/चिरेका की अध्यक्षता में चिरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति (राकास) की 137वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चिरेका प्रशासन के दैनिक कार्यालयी कार्य में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई एवं पिछली बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गई।
महाप्रबंधक/चिरेका द्वारा दिनांक 14.09.2019 को राकास/चिरेका की 137वीं बैठक में राजभाषा विभाग की गृह पत्रिका अजय धारा के 38वें अंक का विमोचन किया गया।
अप्रैल-जून, 2019 की तिमाही में हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले दो कर्मचारियों को राकास की 137वीं बैठक में पुरस्कृत किया गया।
चिरेका/चित्तरंजन में दिनांक 14.09.2019 से 30.09.2019 तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए गए :-
1. दिनांक 16.09.2019 को अधिकारियों के लिए हिंदी क्विज प्रतियोगिता महाप्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई।
2. दिनांक 17.09.2019 को अहिंदी भाषी कर्मचारियों/अधिकारियों (जे.ए.ग्रेड तक) के लिए हिंदी श्रुतलेखन प्रतियोगिता का आयोजन महाप्रबंधक/चिरेका, भंडार/कोलकाता एवं ईएलएलयू/डानकुनी कार्यालय में किया गया।
3. दिनांक 19.09.2019 को कर्मचारियों के लिए कंप्यूटर पर हिंदी टंकण प्रतियोगिता तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र/चिरेका के बधवार हॉल में आयोजित की गई।
4. दिनांक 19.09.2019 को हिंदी लघु नाट्य स्पर्धा का आयोजन तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र/चिरेका के बधवार हॉल में किया गया। इस स्पर्धा में स्थानीय तीन नाट्य दलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अयाँत्रिक नाट्य संगठन की नाट्य प्रस्तुति “मुक्ति” को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
5. दिनांक 20.09.2019 को हिंदी एवं अहिंदी भाषी कर्मचारियों/अधिकारियों (जे.ए.ग्रेड तक) के लिए हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन महाप्रबंधक कार्यालय के महाकवि तुलसीदास हिंदी पुस्तकालय में किया गया।
6. दिनांक 23.09.2019 को कर्मचारियों के लिए हिंदी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र के बधवार हॉल में किया गया।।
7. दिनांक 24.09.2019 को हिंदी एवं अहिंदी भाषी कर्मचारियों के लिए स्वरचित हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन महाप्रबंधक कार्यालय के महाकवि तुलसीदास हिंदी पुस्तकालय में किया गया।
8. राजभाषा पखवाड़ा 2019-20 का समापन समारोह दिनांक 30.09.2019 को किया गया। इस अवसर पर राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र/चिरेका के बधवार हॉल में किया गया।
अगस्त, 2019
चिरेका/चित्तरंजन में अगस्त, 2019 माह के दौरान क्षेत्रीय स्तर पर हिंदी और अहिंदी भाषी कर्मचारियों के लिए हिंदी निबंध, हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन एवं हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन क्रमशः दिनांक 13.08.2019, 21.08.2019 एवं 28.08.2019 को महाप्रबंधक कार्यालय के तुलसीदास हिंदी पुस्तकालय में किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रेलकर्मी अखिल रेल स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में चिरेका का प्रतिनिधित्व करेंगें।
जुलाई, 2019
माह के दौरान चिरेका की विद्युत रेलइंजन एसेम्बली एवं सहायक इकाई, डानकुनी में एक पाँच दिवसीय हिंदी कार्यशाला दिनांक 22.07.2019 से 26.07.2019 तक आयोजित की गई। इस कार्यशाला में लगभग 20 कर्मचारियों ने भाग लिया, जिसमें दैनिक काम-काज हिंदी में करने पर होने वाली असुविधाओं को दूर करने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
जून, 2019
माह के दौरान दिनांक 28.06.2019 को महाप्रबंधक/चिरेका की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति (राकास) की 136वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चिरेका प्रशासन में दैनिक कार्यालयी कार्य में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई तथा पिछली बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गई।
जनवरी-मार्च, 2019 की तिमाही में हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले दो कर्मचारियों को राकास की 136वीं बैठक में पुरस्कृत किया गया।
राकास की 136वीं बैठक में ही चिरेका की गृह पत्रिका अजय-धारा के 37वें अंक का विमोचन किया गया, साथ ही राजभाषा नियम संबंधी एक नियम-पुस्तिका राजभाषा मार्गदर्शिका भी जारी की गई।
मार्च, 2019
माह के दौरान दिनांक 19.03.2019 को महाप्रबंधक/चिरेका की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति (राकास) की 135 वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चिरेका प्रशासन में दैनिक कार्यालयी कार्य में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई तथा पिछली बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गई।
अक्टूबर-दिसम्बर,2018 की तिमाही में हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले दो कर्मचारियों को राकास की 135वीं बैठक में पुरस्कृत किया गया।
दिसम्बर, 2018
माह के दौरान दिनांक 05.12.2018 को महाप्रबंधक/चिरेका की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति (राकास) की 134 वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चिरेका प्रशासन में दैनिक कार्यालयी कार्य में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई तथा पिछली बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गई।
नवम्बर, 2018
माह के दौरान इस्पात फाउण्ड्री/चिरेका कार्यालय के कर्मचारियों के लिए दिनांक 27.11.2018 से एक पाँच दिवसीय हिंदी कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में कुल 10 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।
सितम्बर, 2018
माह के दौरान दिनांक 14.09.2018 को प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी/चिरेका की अध्यक्षता में चिरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति (राकास) की 133वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चिरेका प्रशासन के दैनिक कार्यालयी कार्य में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई एवं पिछली बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गई।
प्रमुसाप्र व मुराधि/चिरेका द्वारा दिनांक 14.09.2018 को राकास/चिरेका की 133वीं बैठक में राजभाषा विभाग की गृह पत्रिका अजय धारा के 36वें अंक का विमोचन किया गया।
जनवरी-मार्च,2018 की तिमाही में हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले दो कर्मचारियों को राकास की 133वीं बैठक में पुरस्कृत किया गया।
चिरेका/चित्तरंजन में दिनांक 14.09.2018 से 28.09.2018 तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए गए :-
1. दिनांक 14.09.2018 को अधिकारियों के लिए हिंदी क्विज प्रतियोगिता महाप्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई।
2. दिनांक 18.09.2018 को अहिंदी भाषी कर्मचारियों/अधिकारियों (जे.ए.ग्रेड तक) के लिए हिंदी श्रुतलेखन प्रतियोगिता का आयोजन महाप्रबंधक/चिरेका,भंडार/कोलकाता एवं हावड़ा/भंडार/चिरेका कार्यालय में किया गया।
3. दिनांक 19.09.2018 को कर्मचारियों के लिए कंप्यूटर पर हिंदी टंकण प्रतियोगिता तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र/चिरेका के बधवार हॉल में आयोजित की गई।
4. दिनांक 20.09.2018 को हिंदी एवं अहिंदी भाषी कर्मचारियों/अधिकारियों (जे.ए.ग्रेड तक) के लिए हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन महाप्रबंधक कार्यालय के महाकवि तुलसीदास हिंदी पुस्तकालय में किया गया।
5. चिरेका की सहायक इकाई डानकुनी में दिनांक 20.09.2018 को अहिंदी भाषी कर्मचारियों के लिए हिंदी श्रुतलेखन प्रतियोगिता तथा हिंदी एवं अहिंदी भाषी कर्मचारियों/अधिकारियों (जे.ए.ग्रेड तक) के लिए हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
6. दिनांक 21.09.2018 को विभिन्न भाषा के कर्मचारियों/अधिकारियों (जे.ए.ग्रेड तक) के लिए स्वरचित हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन महाप्रबंधक कार्यालय के महाकवि तुलसीदास हिंदी पुस्तकालय में किया गया।
7. दिनांक 24.09.2018 को तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र में कर्मचारियों के लिए हिंदी क्विज प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई।
8. दिनांक 28.09.2018 को तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र/चिरेका के बधवार हॉल में राजभाषा पखवाड़ा, 2018 का समापन समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया।
अगस्त, 2018
चिरेका/चित्तरंजन में जुलाई, 2018 माह के दौरान क्षेत्रीय स्तर पर हिंदी भाषी और अहिंदी भाषी कर्मचारियों के लिए हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन और वाक् प्रतियोगिता का आयोजन क्रमशः दिनांक 01.08.2018 एवं 08.08.2018 को महाप्रबंधक कार्यालय के तुलसीदास हिंदी पुस्तकालय में आयोजित किया गया। इन दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रेलकर्मी अखिल रेल स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में चिरेका का प्रतिनिधित्व करेंगें।
जुलाई, 2018
चिरेका/चित्तरंजन में जुलाई, 2018 माह के दौरान क्षेत्रीय स्तर पर हिंदी भाषी और अहिंदी भाषी कर्मचारियों के लिए “चुनाव आयोग की भूमिका” विषय पर हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 25.07.2018 को महाप्रबंधक कार्यालय के तुलसीदास हिंदी पुस्तकालय में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रेलकर्मी अखिल रेल स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में चिरेका का प्रतिनिधित्व करेंगें।
जून, 2018
माह के दौरान दिनांक 28.06.2018 को महाप्रबंधक/चिरेका की अध्यक्षता में चिरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति (राकास) की 132 वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चिरेका प्रशासन के दैनिक कार्यालयी कार्य में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई एवं पिछली बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गई ।