राजभाषा विभाग / चिरेका आप सभी का हार्दिक स्वागत करता है ।
एक परिचय
.jpg)
महाप्रबंधक, चिरेका : श्री एस.के.कश्यप
.jpg)
मुख्य राजभाषा अधिकारी : श्री रविज सेठ, प्रधान वित्त सलाहकार
.jpg)
राजभाषा अधिकारी : डॉ. मधुसूदन दत्त
वरिष्ठ अनुवादक :
1.श्री गूरपाल सिंह 2. श्रीमती मधु शर्मा
कनिष्ठ अनुवादक:
1.श्रीमती दुर्गेश नंदिनी 2. श्री जावेद अख्तर
कार्य परिचय - भारत सरकार के राजभाषा विषयक नीतियों के अनुपालन के क्रम में चिरेका/चित्तरंजन में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार को निर्बाध गति से क्रियान्वित करवाना । राजभाषा विभाग के मुख्य कार्यों को तीन प्रमुख रूपों में बांटा गया है अनुवाद , प्रशिक्षण तथा कार्यान्वयन।
इस प्रकार चिरेका/चित्तरंजन अपने रेल परिसर में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए आश्वस्त हैं और अपने संकल्प के प्रति जागरूक तथा अग्रसर है।
----------------------------------------------------------------------------
वार्षिक कार्यक्रम-2020-21 (गृह मंत्रालय)
रेलवे शब्दावली
पुरस्कार योजना
